तेरी शर्ट हमसे ज्यादा सफ़ेद क्यों की तर्ज़ पर मीनारों और गुम्बदों को ऊँचा करने और सड़कों पर नमाज़ व आरती करने की आज होड़ लगी है.धार्मिक होने का प्रदर्शन खूब हो रहा है जबकि ऐसी धार्मिकता हमें धर्मान्धता की ओर घसीट ले जा रही है.जो खतरनाक है.देश की गंगा-जमनी संस्कृति को इससे काफी चोट पहुँच रही है.सर्व-धर्म समभाव हमारी पहचान है.सदियों पुरानी इस रिवायत को हम यूँही खो जाने नहीं देंगे. इस मंच के मार्फ़त हमारा मकसद परस्पर एकता के समान बिदुओं पर विचार करना है.अपेक्षित सहयोग मिलेगा, विशवास है. मतभेदों का भी यहाँ स्वागत है.वाद-ववाद से ही तो संवाद बनता है.





खान शास्त्री का राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सौहार्द्र

on सोमवार, 25 जनवरी 2010

जब दिल में हो महब्बत , रूह लबरेज़ जज़्बाए-इंसानियत से .तो आपका कारवां चलता ही रहेगा , बढ़ता ही रहेगा.हम बात कर रहे हैं,58 वर्षीय डॉ.मोहम्मद हनीफ खान शास्त्री  की जो  संस्कृत के माने हुए विद्वान हैं, उनकी सर्वाधिक प्रसिध्द पुस्तकें हैं: मोहनगीता, गीता और कुरान में सामंजस्य, वेद और कुरान से महामंत्र गायत्री और सुरा फातिहा, वेदों में मानवाधिकार और मेलजोल।  1991 में महामंत्र गायत्री और सुरा फातिहा का अर्थ प्रयोग एवं महात्म्य की दृष्टि से तुलनात्मक अध्ययन के लिए पीएचडी की उपाधि आपको  प्रदान की गई थी। 

 डॉ. शास्त्री को  मानवाधिकार और समाज कल्याण केन्द्र, राजस्थान के साथ  वर्ष 2009 के राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सौहार्द्र पुरस्कार के लिए चुना गया है। उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता में जूरी ने साम्प्रदायिक सौहार्द्र बढ़ाने में उनके योगदान को देखते हुए उनका का चयन किया है।

राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सौहार्द्र पुरस्कारों की स्थापना राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सौहार्द्र संस्थान जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा साम्प्रदायिक  सौहार्द्र बढाने और राष्ट्रीयता के लिए स्थापित एक स्वायत्तशासी संगठन है, के द्वारा 1966 में की गई थी। 


शास्स्री जी को हार्दिक मुबारक बाद!!



7 टिप्पणियाँ:

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

शास्त्री जी को बधाई! उन का काम महत्वपूर्ण है।

अफ़लातून ने कहा…

शास्त्रीजी को हार्दिक शुभ कामना .

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

मेरी ओर से बधाई. यही वे लोग हैं जो इस राष्ट्र को माहान बनाते हैं. संभव हो तो खान साहब की फोटो भी प्रकाशित करें, राजस्थान से बाहर मेरे जैसे कई अन्य को यह सौभाग्य अन्यथा नहीं मिलेगा.

Satish Saxena ने कहा…

डॉ हनीफ खान जैसे विद्वान् हमारे देश की पूँजी है, कृपया इनके बारे में कुछ जानकारी और दें ! इनसे परिचय कराने के लिए आपको बहुत बधाई !

Unknown ने कहा…

शास्त्री जी की पुस्तक, महामंत्र गायत्री एवं सूरह फ़ातिहा कहाँ से प्राप्त हो सकती है।कृपया पता बताने का कष्ट करें साथ हीं यदि उनका सम्पर्क मोबाइल नम्बर मिल सके तो बड़ी कृपा हो।

Unknown ने कहा…

अरुण कुमार पाण्डेय, पटना

Zeeshan Raza ने कहा…

kiya baat hai what a superb collection you have
please visit our official urdu news website today top urdu news

Related Posts with Thumbnails

मेरे और ठिकाने

चिट्ठाजगत रफ़्तार Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा Blogvani.com